फिलिस्तीन में लगभग दो साल से जारी जनसंहार पर अधिकांश मुस्लिम और अरब देश मूक दर्शक बने हुए हैं। तुर्की, सऊदी अरब , संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन जैसे देश तो तो कहीं न कहीं ज़ायोनी राष्ट्र के पक्ष में खुल्लम खुला खड़े हुए नजर आ रहे हैं ।
अवैध ज़ायोनी राष्ट्र ने फिर से गज़्ज़ा में हमले शुरू कर दिए हैं, जिसमें लगभग 900 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। गज़्ज़ा से फिलिस्तीनियों को बेदखल करने के लिए ज़ायोनी सरकार ने एक एजेंसी की स्थापना करने की घोषणा की है, जिसके बाद अरब जनता में गुस्से की लहर पैदा हो गई है।
अरब जनता मे बढ़ते विरोध के बाद अब सऊदी संस्था मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने बयान जारी करते हुए ज़ायोनी राष्ट्र की इस हरकत को अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। MWL ने अपने बयान में फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने के उद्देश्य से एक एजेंसी की स्थापना के बारे में ज़ायोनी सरकार के ऐलान की कड़ी निंदा की है, साथ ही वेस्ट बैंक में 13 अवैध बस्तियों को अलग करने के फैसले की भी निंदा की है।
आपकी टिप्पणी