इस्राईल ने एक बार फिर ग़ज़्ज़ा में दरिंदगी की सीमाएं पार करते हुए अन नासिर अस्पताल पर भीषण बमबारी की।
ग़ज़्ज़ा में एक बार फिर हमले शुरू करने के बाद से 700 से ऊपर फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। ज़ायोनी सेना ने ग़ज़्ज़ा स्थित नासिर अस्पताल पर हमला किया, जिसमें हमास नेता इस्माइल बरहौम सहित कम से कम दो लोग मारे गए हैं। इस्माइल की हत्या ज़ायोनी सेना की ओर से ग़ज़्ज़ा के अल-मवासी में एक टेंट पर बमबारी करने और हमास के राजनीतिक ब्यूरो के दूसरे सदस्य सलाह अल-बर्दाविल की हत्या करने के कुछ घंटों बाद हुई है।
वहीँ ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आकड़े जारी करते हुए बताया कि ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना के जनसंहार शुरू करने के बाद से अब तक कम से कम 50,021 फिलिस्तीनियों की मौत की पुष्टि हुई है और 113,274 घायल हुए हैं। ग़ज़्ज़ा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने मृतकों की संख्या 61,700 से अधिक बताई है, जिसमें कहा गया है कि मलबे के नीचे लापता हजारों फिलिस्तीनियों के भी मारे जाने की आशंका है।
आपकी टिप्पणी