उत्तरप्रदेश मे एक बार फिर मस्जिद के खिलाफ एक्शन लेते हुए योगी प्रशासन ने 8 अप्रैल तक दोनों को खाली करनेकी चेतावनी दी है । उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मस्जिदों और मदरसों को सरकारी ज़मीन में होने या फिर मदरसों को गैर- कानून तरीके से संचालित करने का इल्ज़ाम लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभी एक नया मामला कुशीनगर से सामें आया है, जहाँ एक मस्जिद और उससे लगे ईदगाह को तोड़ने के लिए नोटिस लगाया गया है। कुशीनगर में गड़हिया मस्जिद और ईदगाह पर को सरकारी ज़मीन में होना बताकर बुलडोजर कार्रवाई के लिए मस्जिद की दीवार पर नोटिस चिपकाया गया है।
नोटिस में 08 अप्रैल 2025 तक मस्जिद इंतजामिया को खुद से अतिक्रमण हटाने का टाइम दिया गया है। इसके बाद भी अगर सरकारी ज़मीन को खाली नहीं किया जाता है, तो सरकार बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने का काम करेगी।
आपकी टिप्पणी