15 मार्च 2025 - 22:32
पाकिस्तान सेना ने मांग नहीं मानी, 214 बंधकों की हत्या 

पाकिस्तानी ट्रेन अपहरण की जिम्मेदारी लेने वाले अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि वह 214 बंधकों को लेकर भाग निकले थे और उन्हें वहीं मार डाला था। 

पाकिस्तान मे बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान सेना के साथ बातचीत विफलहोने के बाद 214 बंधकों की हत्या की बात कही है ।  समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बलूचिस्तान में पाकिस्तानी ट्रेन अपहरण की जिम्मेदारी लेने वाले अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि वह 214 बंधकों को लेकर भाग निकले थे और उन्हें वहीं मार डाला था। 

बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसका उन्होंने पालन नहीं किया, जिसकी वजह से 214 बंधकों की मौत हुई है। बता दें, पाकिस्तान ने दावा किया था कि इस घटना में 31 लोगों की मौत हुई थी। 

बयान में दावा किया गया है, "बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना को युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो कब्जे वाली सेना के लिए अपने कर्मियों की जान बचाने का आखिरी मौका था। हालांकि, पाकिस्तान ने अपनी पारंपरिक जिद और सैन्य अहंकार दिखाते हुए न केवल सीरियस बातचीत से परहेज किया, बल्कि जमीनी हकीकत से भी आंखें मूंद लीं। इस जिद की वजह से सभी 214 बंधकों को मार दिया गया। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha