सीरिया मे 2011 के समय से ही शुरू हुए आतंकी संकट के बीच दमिश्क के खिलाफ आतंकियों को सपोर्ट करते रहे अरब देश अब अमेरिका तुर्की और ज़ायोनी लॉबी के समर्थन से सीरिया की सत्ता पर कब्जा जमाने वाले आतंकी संगठन HTS पर बेहद मेहरबान हैं।
सीरिया की कमान अलकायदा आतंकी तथा HTS के प्रमुख अल-जौलानी ने संभाल ली है। हालांकि HTS ने देश में चुनाव करा एक लोकतांत्रिक सरकार बनाने का वादा किया है, लेकिन जब तक ये नहीं होता तब तक देश के सभी फैसले अल-जौलानी के हाथ में हैं वह क्षेत्र और दुनिया भर के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहा है। अरब देशों से उसे खूब समर्थन मिल रहा है।
मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन माने जाने वाले गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के सेक्रेटरी जनरल जसीम अल-बुदैवी ने राजधानी दमिश्क में जौलानी से मुलाकात की। अल-बुदैवी ने अपने दौरे को लेकर कहा कि यह यात्रा सीरियाई लोगों के लिए सुरक्षा, समृद्धि और विकास हासिल करने के लिए सीरिया की एकता और स्थिरता के लिए GCC के समर्थन की पुष्टि करती है।