14 मार्च 2025 - 15:06
लेबनान पर इस्राईली सेना के युद्धक विमानों ने किए बर्बर हमले

ज़ायोनी सेना के हवाई हमलों में ईस्टर्न माउनटेन रेंज के क़ौसाया, अल-शाअरा और जनता गांवों के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया है। 

सीज़फायर के बावजूद लेबनान और फिलिस्तीन समेत मिडिल ईस्ट के कई देशों में अवैध राष्ट्र इस्राईल के बर्बर और हिंसक हमले जारी हैं। 

ज़ायोनी सेना ने पूर्वी लेबनान के बेकाअ इलाके में कई हवाई हमले किए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि ज़ायोनी सेना के हवाई हमलों में ईस्टर्न माउनटेन रेंज के क़ौसाया, अल-शाअरा और जनता गांवों के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया है। 

ज़ायोनी सेना ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान के कफ्र किला गांव के ऊपर तीन साउंड बम गिराए गए। एक ज़ायोनी फाइटर जेट ने बालबक शहर और उसके आसपास के इलाकों के ऊपर स्पाइरल पैटर्न में उड़ान भी भरी। लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ एजेंसी को बताया कि ज़ायोनी युद्धक विमानों ने बालबक के पास पूर्वी पर्वत श्रृंखला पर हवा से जमीन पर मार करने वाली छह मिसाइलें दागी। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha