संभल में पिछले एक वर्ष से लगातार मस्जिद मंदिर विवाद और अब होली जुमे की गहमागहमी के बीच अब इस शहर का नाम बदलने की तैयारी चल रही है।
उत्तर प्रदेश का जिला संभल पिछले साल से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों हिंदूवादी संगठन के लोगों ने संभल का नाम बदलने की मांग की थी, नाम बदलने वाली मांग पर सूबे की शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने एक बयान दिया है, जिसमें संभल का नाम बदलने वाली मांग की हिमायत की है।
पिछले दिनों हिंदूवादी संगठन सनातन सेवक संघ से जुड़े लोगों ने संभल का नाम बदलने की मांग की थी, साथ ही जिले के एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा था। शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने कहा है कि वृंदावन और अयोध्या की तरह संभल भी हिंदू धाम है। उन्होंने कहा कि संभल का जिक्र वेदों में भी मिलता है. उन्होंने यह भी कहा कि वेदों में संभल की पोराणिक नामों का ज़िक्र मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि इलाके के मजहबी महत्व को देखते हुए संभल का नाम बदल दिया जाए तो लोगों को हैरत नहीं होनी चाहिए।
आपकी टिप्पणी