8 जनवरी 2025 - 09:00
बांग्लादेश मे बढ़त संकट, शेख हसीना के बाद खालिद जिया ने भी देश छोड़

बांग्लादेश में बीते करीब साल भर से कुछ भी सही नहीं चल रहा है। बांग्लादेश में फिलहाल मोहम्मद यूनुस की सरकार है लेकिन वहां अब जैसे हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि सरकार विफल साबित हो रही है।

शेख हसीना के बाद अब बांग्लादेश की दूसरी बड़ी नेता खालिदा जिया भी देश छोड़ कर जा चुकी है। साल भर से बांग्लादेश मे जारी घटनाक्रम का अंत कब और किस मोड पर होगा इसको लेकर कुछ भी निश्चित नहीं है।

बांग्लादेश में बीते करीब साल भर से कुछ भी सही नहीं चल रहा है। बांग्लादेश में फिलहाल मोहम्मद यूनुस की सरकार है लेकिन वहां अब जैसे हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि सरकार विफल साबित हो रही है। 

मौजूदा सरकार हालात को काबू करने में विफल होती दिख रही है। इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया भी देश छोड़कर लंदन जा रही हैं। खास बात ये है कि उनका यह फैसला उस वक्त आया है जब बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट जिया अनाथलय ट्रस्ट केस में अपना फैसला सुनाने वाली है। इससे पहले पिछले साल शेख हसीना बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बीच देश छोड़कर जा चुकी हैं।