पाकिस्तान मे तकफीरी आतंकी गुटों की ओर से शिया बहुल पाराचिनार मे लगातार हमलों और इस इलाके की नाकाबंदी के बीच तीन तरफ से अफ़ग़ानिस्तान से घिरे पाराचिनार के मुद्दे पर बढ़ते संकट के बीच अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत ने पाकिस्तान के शिया उलमा से मुलाक़ात की है।
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के राजदूत अहमद शकीब ने पाकिस्तान के कुछ शिया बुज़ुर्गों से मुलाक़ात और बातचीत की.
इस बैठक में मजलिस वहदत अल-मुस्लिमीन के नेता हुज्जत अल-इस्लाम "राजा नासिर अब्बास" और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य हामिद हुसैन ने दोनों देशों के बीच चुनौतियों को हल करने पर जोर दिया।