पाराचिनार को पाकिस्तान से जोड़ने वाले रास्तों को 80 दिनों से तकफीरी आतंकी गुटों ने ब्लॉक कर रखा है और पाकिस्तान सरकार तमाशाई बनी हुई है। सड़कें बंद होने के कारण पाराचिनार के 8 लाख लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बिगड़ती स्थिति के खिलाफ कड़ाके की ठंड के पाराचिनार में प्रेस क्लब के बाहर नागरिकों का धरना सातवें दिन भी जारी है।
डॉन न्यूज के मुताबिक, मजलिसे-वहदते-मुस्लिमीन पाराचिनार में हुई घटनाओं को लेकर गिलगित-बाल्टिस्तान में अलग-अलग जगहों पर धरना दे रही है।
कुर्रम जिले में परिवहन मार्ग बंद होने के कारण नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, स्थानीय निवासियों को दवाओं और भोजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है, पाराचिनार प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों ने स्थिति को सामान्य करने और बंद सड़कें तुरंत खोलने की मांग दोहराई ।
याद रहे कि पाकिस्तान के पाराचिनार मे शिया समुदाय के खिलाफ तकफीरी आतंकी गुटों की तरफ से जारी हमलों और नाकाबंदी के विरोध मे पाकिस्तान मे जगह जगह धरना प्रदर्शन का दौर जारी है।