रूस के खिलाफ नाटो की जंग लड़ रहे यूक्रेन को अगर ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद अमेरिका से मन माफ़िक़ मदद नहीं मिली तब भी ज़ेलेन्स्की पुतिन से हार नहीं मानेंगे फिर चाहे युद्ध का अंजाम परमाणु टकराव तक क्यों न पहुँच जाए।
यूक्रेन-रूस जंग के बीच चीजें बिगड़ी तो यह युद्ध न्यूक्लियर वॉर में बदल सकता है। द टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो अगर अमेरिका यूक्रेन से अपनी सैन्य मदद वापस लेता है तो यूक्रेन कुछ महीनों में ही न्यूक्लियर बम बना लेगा और इससे रूस पर हमला कर सकता है।
रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन को रूस से लोहा लेने के लिए नागासाकी जैसा बम बनाने में बस कुछ महीने लगेंगे। अगर अमेरिका ने सैन्य मदद रोक दी तो यूक्रेन 1945 में नागासाकी पर गिराए गए बम जैसा एक हथियार तेजी से विकसित कर सकता है। जेलेंस्की ने पिछले महीने कहा था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से कहा था कि यूक्रेन को अपनी सुरक्षा की गारंटी के लिए परमाणु हथियारों की आवश्यकता होगी।