क़ुम हज़रत फातिमा मासूमा के रौज़े के शबिस्ताने इमामे खुमैनी में हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ नेता सय्यद सफीउद्दीन की याद में शोक समारोह आयोजित किया जाएगा।
शहीद की शोक सभा आयतुल्लाह ख़ामेनेई के दफ्तर, अहले बैत वर्ल्ड इस्लामिक असेंबली, अल मुस्तफा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी समेत कई अन्य संगठनों के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है।