24 अक्तूबर 2024 - 12:47
तुर्की की सीरिया और इराक में भीषण बमबारी

इस हमले में कुर्दों के 32 ठिकानों को 'नष्ट'कर दिया गया है, लेकिन किन स्थानों पर हमला किया गया इस बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई।

ग़ज़्ज़ा जनसंहार के बीच इस्राईल से अपने कारोबारी रिश्तों को लेकर मुस्लिम जगत में रोष का सामना करने वाले तुर्की ने अंकारा में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर इराक और सीरिया में भीषण बमबारी की। तुर्की ने इराक और सीरिया में कुर्द ठिकानों पर हमला किया। इस कार्रवाई को अंकारा में हुए आतंकी हमले का बदला बताया जा रहा है। 

 इस हमले में कुर्दों के 32 ठिकानों को 'नष्ट'कर दिया गया है, लेकिन किन स्थानों पर हमला किया गया इस बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई।