13 अक्तूबर 2024 - 14:51
इराक के राष्ट्रपति से मिले ईरान के विदेश मंत्री इराक़ची

ईरानी विदेश मंत्री सऊदी, क़तर, सीरिया, लेबनान के बाद इराक की यात्रा पर पहुंचे हुए हैं जहाँ उन्होंने कई नेताओं और गणमान्य लोगों से मुलाक़ात के साथ ही इस देश के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ जमाल राशिद से मुलाक़ात और बातचीत की।

अरब और मध्य पूर्व के देशों की यात्रा पर निकले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने बगदाद में शहीद सुलेमानी और अबू मेहदी मोहनदिस की शहादत स्थली पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद इराक के राष्ट्रपति से मुलाक़ात की। 

फिलिस्तीन और लेबनान के लिए स्थानीय देशों के सफर के बीच ईरानी विदेश मंत्री सऊदी, क़तर, सीरिया, लेबनान के बाद इराक की यात्रा पर पहुंचे हुए हैं जहाँ उन्होंने कई नेताओं और गणमान्य लोगों से मुलाक़ात के साथ ही इस देश के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ जमाल राशिद से मुलाक़ात और बातचीत की।