4 अक्तूबर 2024 - 15:22
इराकी रेसिस्टेंस का ज़बरदस्त हमला, गोलान ब्रिगेड के 25 आतंकी घायल और हलाक

ज़ायोनी प्रवक्ता ने कहा कि यह ड्रोन इराक से लॉन्च किया गया था। ज़ायोनी सेना की ओर से कहा गया है कि इस हमले के परिणामस्वरूप गोलानी ब्रिगेड के 23 अन्य सदस्य घायल हुए हैं।

इराकी रेसिस्टेंस ने अवैध राष्ट्र इस्राईल पर ज़बरदस्त पलटवार करते हुए ड्रोन हमले किये जिसमे ज़ायोनी सेना के विशेष बल गोलान ब्रिगेड के 25 आतंकी घायल और हलाक हो गए हैं। 

ज़ायोनी सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने स्वीकार किया है कि गोलान में एक सैन्य अड्डे पर एक ड्रोन हमले में 13वीं गोलानी ब्रिगेड के 2 सैनिक मारे गए। ज़ायोनी प्रवक्ता ने कहा कि यह ड्रोन इराक से लॉन्च किया गया था। ज़ायोनी सेना की ओर से कहा गया है कि इस हमले के परिणामस्वरूप गोलानी ब्रिगेड के 23 अन्य सदस्य घायल हुए हैं।