चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होकर, अमरीका की साइबर सुरक्षा को ख़तरे में डालने और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश से निपटने की अपील की।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेन बीन ने अमरीका की ओर से इंटरनेट यूज़र्स की सूचनाओं की चोरी का ज़िक्र करते हुए कहाः अमरीका लंबे समय से टेक्नॉलोजी की ताक़त को अमरीकी जनता सहित दुनिया के दूसरे देशों की जनता की जासूसी के लिए इस्तेमाल, हर तरह के डेटा की चोरी और लोगों की प्राइवेसी (निजता) का उल्लंघन कर रहा है।