13 मई 2021 - 15:10
फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में संसार में कुछ स्थानों पर प्रदर्शन

फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में विश्व में कुछ स्थानों पर प्रदर्शन हुए हैं।

अमरीका में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन किये गए।  सैकड़ो अमरीकियों ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन की ओर से किये जा रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किये।

डेली हेराल्ड के अनुसार बुधवार को शिकागो में सैकड़ों लोगों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी पर किये जा रहे हमलों को समाप्त करने की मांग की।  प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि इन हमलों को तत्काल रोका जाए।  इसके अतिरिक्त वियेना में भी फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई।  इससे पहले क़तर, जार्डन, पाकिस्तान, लेबनान, भारत नियंत्रित कश्मीर और कुवैत में हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन करके अत्याचारग्रस्त फ़िलिस्तीनियों से अपनी एकजुटता की घोषणा की।

ज़ायोनी हमलों में कल ग़ज़्ज़ा की पट्टी में हमास के दस बड़े कमांडर शहीद हो गए।  ज़ायोनियों के पाश्चिक हमलों में हमास के नियंत्रण वाली एक ऊंची इमारत को भी निशाना बनाया गया।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार पिछले दो दिनों में दौरान ग़ज़्ज़ा पट्टी में ज़ायोनियों के हमलों में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या में वृद्धि हुई है।  इन हमलों में कम से कम 400 लोग घायल हुए हैं।  ज़ायोनी सैनिकों ने कल रात और आज सुबह ग़ज़्ज़ा में कई आवासीय क्षेत्रों पर हमले करके उनको नष्ट कर दिया।