15 रजब

  • 15 रजब हज़रत ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा की वफ़ात

    15 रजब हज़रत ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा की वफ़ात

    हज़रत ज़ैनब अलैहस्सलाम का जन्म वर्ष छः हिजरी क़मरी में पवित्र नगर मदीना में हुआ। उन्होंने एक ऐसे परिवार में आंखें खोलीं जो ईश्वर के विशेष संदेश वहि का साक्षी रहा था और ईश्वर से लोगों के संपर्क का माध्यम था। उस परिवार के सदस्य, क़ुरआने मजीद के अनुसार, सबके सब पवित्र और हर प्रकार की बुराई से दूर थे।