हदीस

  • इज़्ज़त की मौत

    इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम फ़रमाते हैः इज़्ज़त की मौत अपमान की जिंदगी से बेहतर है।

  • ख़ुदा का भय

    ख़ुदा का भय

    बेशक , जिन लोगों को इस से पूर्व ज्ञान दे दिया गया है , जब उन पर आयात का पाठ किया जाता है , तो वे मुंह के बल सजदे में गिर पड़ते हैं , और कहते हैं , कि हमारा रब बड़ा ही पाक व पाकीज़ा है । उस का वादा निश्चित रूप से पूरा हो कर रहेगा , और वे मुंह के बल गिर कर रोते हैं , जिस से उन के ख़ुशू व ख़ुज़ू में वृद्धि होती जाती है