खदान

  • तुर्की में कोयला खदान दुर्घटना के बाद हिंसा, 80 घायल

    तुर्की में कोयला खदान दुर्घटना के बाद हिंसा, 80 घायल

    तुर्की पुलिस ने अंकारा के किज़िले चौक पर हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं और आंसू गैस के गोले फ़ायर किए। इसी तरह का प्रदर्शन इस्तांबूल के मशहूर तक़सीम स्कावयर और पशचिमी शहर सोमा में भी हुआ, जहां कोयले की खदान में विस्फ़ोट के बाद भीषण आग लग गई थी।