AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

16 दिसंबर 2019

5:51:07 pm
994347

इमरान ख़ान बहरैन पहुंचे, द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान, बहरैन नरेश हमद बिन ईसा अलख़लीफ़ा के निमंत्रण पर उनके राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में विशेष मेहमान के रूप में शामिल होने के लिए बहरैन पहुंच गये।

सरकारी समाचार एजेन्सी ने रिपोर्ट दी है कि बहरैन पहुंचने पर बहरैन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हम अलख़लीफ़ा ने उनका स्वागत किया।

उसके बाद प्रधानमंत्री इमरान ख़ान मनामा के अलग़ुदैबिया के शाही महल पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया गया। इस अवसर पर दोनों नेताओं की आधिकारिक मुलाक़ात हुई।

दोनों नेताओं की इस मुलाक़ात में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों सहित क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त इमरान ख़ान अपने इस दौरे मे बहरैन नरेश हमद बिन ईसा अलख़लीफ़ा से मुलाक़ात करेंगे।

ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद के इमरान ख़ान का यह पहला बहरैन दौरा है जिसमें वह बहरैन के राष्ट्रीय दिन के कार्यक्रम में विशेष मेहमान के रूप में भाग लेंगे।