AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

2 दिसंबर 2019

4:38:25 pm
990859

जब इराक़ की यज़ीदी महिला का हुआ दाइशी बलात्कारी से सामना+वीडियो

सीरिया में दाइश आतंकवादियों ने 9 वर्ष से ज़्यादा की सभी लड़कियों को उनके परिजनों से अलग कर दिया। हमें मूसिल ले जाया गया। हम 300 से 400 महिलाएं थीं। यहां दाइश के आतंकवादी हमें देखने के लिए आते थे और हमें एक दूसरे को उपहार के रूप में देते थे या बेच दिया करते थे।

इराक़ के टीवी चैनल अल-इराक़िया से बात करते हुए हामिद ने कहाः दाइश के आतंकवादी अबू हुमाम ने मेरा चयन किया और मुझे बालों से पकड़ कर ले गया।”

उनका कहना था कि मुझे आशा थी कि वे लोग मेरा बलात्कार नहीं करेंगे, “इसलिए कि मैं सिर्फ़ 14 वर्ष की थी। लेकिन उन्होंने मेरे हाथ बांध दिए और दरिंदगी के साथ मेरा बलात्कार किया।”

“उसने मुझसे कहा कि वह मुझे जाने देगा, लेकिन प्रतिदिन वह तीन बार मेरा रेप करता था और तीन चार बार मारपीट किया करता था। मैं इतनी छोटी थी कि कुछ समझ नहीं पा रही थी।

हामिद ने अपने अत्याचारी के प्रति अपनी घृणा को छिपाया नहीं, क्योंकि वह उसे सज़ा देने की स्थिति में नहीं थीं, हालांकि उन्होंने सरकार से कहा कि सभी पीड़ितों के साथ उचित न्याय होना चाहिए।

पीले कपड़ों में सामने सिर झुकाए हुए खड़े दाइश के आतंकवादी से उन्होंने रोते हुए कहाः “अबू हुमाम ऊपर देख, तूने मेरे साथ यह सब क्यों क्या? क्यों? इसलिए कि मैं एक यज़ीदी लड़की हूं? तूने जब मेरा बलात्कार किया था तो मैं सिर्फ़ 14 वर्ष की थी। ऊपर देख। क्या तुझे कोई ग्लानी हो रही है? क्या तुझे सम्मान का अहसास हो रहा है? मैं 14 साल की थी, तेरी बेटी, बहन या बेटे की हम उम्र। तूने मेरी ज़िंदगी तबाह कर दी। तूने मुझे और मेरे सपनों को लूट लिया।”