5 नवंबर 2019 - 15:52
कार्टूनः बग़दादी की हालीवुड स्टाइल मौत!

हालिया दिनों दाइश के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी की मौत की ख़बर आई तो इस संगठन का नाम एक बार फिर चर्चा का मुद्दा बन गया।

अमरीका में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प इस घटना का चुनावी फ़ायदा उठाने की कोशिश में लग गए हैं।

विदेश नीति के पटल पर लगातार नाकामी मिलने के बाद ट्रम्प को यह लगता है कि बग़दादी की मौत को वह कारनामे के रूप में पेश कर सकेंगे।