22 अगस्त 2019 - 14:02
अमरीका और ब्रिटेन के सिर पर चढ़कर बोल रहा है ईरानी जादू+कार्टून

ईरानी तेल टैंकर की आज़ादी से ब्रिटिश-अमरीकी गठबंधन की पराजय हुई है।

ईरान के ज़बरदस्त शक्ति प्रदर्शन की वजह से जिब्राल्टर ईरानी आयल टैंकर ग्रेस-1 को स्वतंत्र करने पर मजबूर हो गया।

अमरीका और ब्रिटेन ईरानी आयल टैंकर को अपनी हिरासत में लेने और ईरान से विशिष्टता लेने के प्रयास में थे किन्तु ईरान के पूरी ताक़त से डट जाने की वजह से उनके सपने चकनाचूर हो गये और उन्हें एक बार फिर ईरान से मुंह की खानी पड़ी।