5 जनवरी 2018 - 17:34
हमास के विरुद्ध आतंकवादी गुट आईएस ने किया युद्ध का ऐलान।

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएस की मिस्री ब्रांच ने एक वीडियो जारी करके इस्लामी इंक़ेलाबी संस्था हमास के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी है।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएस ने हमास के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी है। क़ाहेरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएस की मिस्री ब्रांच ने एक वीडियो जारी करके इस्लामी इंक़ेलाबी संस्था हमास के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी है।
इस वीडियो में हमास के समर्थन के आरोप में एक व्यक्ति को मौत की सज़ा देने का दृश्य भी दिखाया गया है। इस वीडियो में आईएस के एक कमांडर को आतंकवादियों को आर्डर देते हुए देखा जा सकता है कि इनके सामने कभी हथियार न डालो, विस्फ़ोटक सामग्री प्रयोग करो, साइलेंसर लगे हुए पिस्तौल और स्टिक बमों का प्रयोग करो, इनकी सिक्योरिटी चेक पोस्टों को बमों से उड़ा दो। याद रहे कि आईएस का मिस्री विंग अपनी बर्बर और क्रूर कार्यवाहियों में प्रसिद्ध है।
इसकी क्रूर व बर्बर कार्यवाहियों में सन् 2015 में एक यात्री विमान को नष्ट करके, दो सौ चौबीस बेगुनाह यात्रियों की हत्या और सीना के रेगिस्तान में सूफ़ी मस्जिद पर हमला करके तीन सौ नमाज़ियों का नरसंहार भी शामिल है।