30 दिसंबर 2017 - 10:43
मिस्र, क़ाहेरा में एक चर्च पर फ़ायरिंग, 19 हताहत व घायल।

मिस्र के सुरक्षा मंत्रालय ने कहा है कि क़ाहेरा के एक चर्च पर होने वाले हमले में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: मिस्र के सुरक्षा मंत्रालय ने कहा है कि क़ाहेरा के एक चर्च पर होने वाले हमले में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जुमे के दिन उत्तरी काहेरा के हलवान क्षेत्र में स्थित मारमीना नामक चर्च पर हमले और फ़ायरिंग की गई है जिसमें 9 व्यक्तियों की मृत्यु और 10 अन्य घायल हो गए हैं।
मिस्री पुलिस के अनुसार एक हमलावर सिक्योरिटी फ़ोर्स की फ़ायरिंग में मारा गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। हमले के बाद हलवान क्षेत्र में सिक्योरिटी फ़ोर्स को हाई एलर्ट कर दिया गया है और मिस्री सिक्योरिटी फ़ोर्स अधिक संख्या में घटनास्थल क्षेत्र में पहुँच चुकी है।