AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
रविवार

10 दिसंबर 2017

6:17:22 am
871831

शेख़ अलअज़हर ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति से मिलने से किया इंकार।

शेख़ अलअज़हर ने फ़िलिस्तीनी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंतेफ़ाज़ा को जारी रखो, हम तुम्हारे साथ हैं, कभी तुम्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रूसया अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार मिस्र की सबसे बड़ी धार्मिक युनिवर्सिटी अलअज़हर के चांसलर अहमद तय्यब ने 20 दिसम्बर को मध्यपूर्व देशों के दौरे पर आने वाले अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पींस से मुलाक़ात करने से मना करते हुए कहा है कि हम ऐसे लोगों से नहीं मिल सकते जो इतिहास को पामाल और मानवाधिकारों का हनन करते हैं
ज्ञात रहे कि पिछले हफ़्ते अमरीकी दूतावास की ओर से क्षेत्रीय दौरे पर आने वाले अमरीकी उपराष्ट्पति से शेख अलअज़हर को मुलाक़ात करने का निमंत्रण दिया गया था।
शेख अलअज़हर ने जवाब में कहा है कि वह ऐसे लोगों से नहीं मिल सकते जो इतिहास को पामाल और मानवाधिकारों का हनन करते हैं
शेख़ अलअज़हर ने फ़िलिस्तीनी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंतेफ़ाज़ा को जारी रखो, हम तुम्हारे साथ हैं, कभी तुम्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।  
उन्होंने आगे कहा कि अलअज़हर युनिवर्सिटी फ़िलिस्तीन के पवित्र स्थलों की प्रतिरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और क़ुद्स को बचाने के लिए हमेशा अपनी आवाज़ उठाएगी।
शेख अलअज़हर ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से क़ुद्स के बारे में की गई विवादित घोषणा के बाद पूरी दुनिया में अमरीका और इस्राईल के विरुद्ध प्रदर्शन जारी हैं।