AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
शनिवार

2 दिसंबर 2017

6:20:27 pm
870555

मिस्र की मस्जिद में होने वाले हमले के पीछे संयुक्त अरब अमीरात का हाथ, सऊदी चैनल का खुलासा

कुछ समय पहले ही शाहिद न्यूज़ वेबसाइट ने लीबिया में गिरफ्तार किए गए संयुक्त अरब अमीरात के एक जासूस के बयान को छापा जिसमें उसने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात दाइश की सहायता कर रहा है, जिससे कि मिस्र की सरकार के लिए संकट पैदा कर सके।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों सऊदी अरब के टीवी चैनल नबा ने सूचना दी है कि मिस्र के शहर अलअरीश की मस्जिद पर नमाज़ियों पर हमले में संयुक्त अरब अमीरात का हाथ था। इस टेलीविज़न चैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि संयुक्त अरब अमीरात मिस्र के प्रांत सीना में आतंकवादी गुट दाइश की सहायता कर रहा है।
कुछ समय पहले ही शाहिद न्यूज़ वेबसाइट ने लीबिया में गिरफ्तार किए गए संयुक्त अरब अमीरात के एक जासूस के बयान को छापा जिसमें उसने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात दाइश की सहायता कर रहा है, जिससे कि मिस्र की सरकार के लिए संकट पैदा कर सके।
कुछ सूचनाओं के अनुसार संयुक्त अरब अमारात ने सीना में दाइश आतंकवादियों की 30 मिलियन डॉलर से अधिक सहायता की है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात ने सोमालिया में एक गुट को 60 मिलियन डॉलर, लीबिया में एक संगठन जैशे इस्लाम को 42 मिलियन और पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को120 मिलियन डॉलर से अधिक रकम की दी है।