अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार अरब लीग के जनरल सेक्रेटरी अहमद अबुलग़ीत ने लेबनान की राजधानी बैरुत में लेबनानी राष्ट्रपति मिशेल ऑन को इस सभा के निर्णय को बताते हुए कहा कि सऊदी अरब समैत तीन अन्य देश मिस्र, बहरैन एवं संयुक्त अरब अमीरात ने जलसे की समाप्ति पर हिज़बुल्लाह विरोधी बयान दिए हैं।
सऊदी अरब ने क़ाहिरा में अरब लीग के विदेश मंत्रियों की एक हंगामी सभा बुलाई थी, जिसमें नई नीतियां तय करना थीं, जिन में हिज़बुल्लाह एवं ईरान को विशेषकर निशाना बनाया गया ।
अंत में अबुलग़ीत ने मिशेल के सामने कहा कि अरब लीग का कोई भी सदस्य लेबनान देश की को नुक़सान नहीं पहुंचाना चाहता है, हालांकि अरब लीग के इस लीडर ने अपने बयान को बदलकर मिशेल ऑन के सामने पेश किया है। क्योंकि अगर हिज़बुल्लाह पर कोई आँच आती है तो वह लेबनान के लिए बहुत ही ख़तरनाक होगा।
क्योंकि हिज़बुल्लाह ही ने आज तक लेबनान को इस्राईल और उस जैसे दूसरे देशों से बचा रखा है।
21 नवंबर 2017 - 15:11
समाचार कोड: 868261

सऊदी अरब समैत तीन अन्य देश मिस्र, बहरैन एवं संयुक्त अरब अमीरात ने जलसे की समाप्ति पर हिज़बुल्लाह विरोधी बयान दिए हैं।