AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
बुधवार

25 अक्तूबर 2017

4:55:30 pm
862563

ईरान के साथ तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है मिस्रः राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह

राष्ट्रपति ने कहा कि मिस्री सेना ने अल जज़ीरा और दूसरे क्षेत्रों में ज़ायोनी आतंकवाद की कमर तोड़ दी है, और हम सीरिया में शांति चाहते हैं

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना :प्राप्त सूत्रों के अनुसार मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अलसीसी ने सीरिया और बहरैन के संकट और ईरान के साथ संबंध के बारे में फ़्रांस 24 के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मिस्र ईरान के साथ तनाव को कम करने की कोशिश कर रहा है, जबकि सीरिया का मामला सीरिया की जनता के हाथ में है। मिस्री राष्ट्रपति ने ज़ायोनी आतंकवाद को विश्व के लिए ख़़तरा बताते हुए कहा कि आतंकवाद का मुक़ाबला सभी देशों की आपसी ज़िम्मेदारी है। क्योंकि आतंकवाद का ख़तरा समस्त विश्व के लिए ख़तरा है। मिस्री राष्ट्रपति ने कहा कि मिस्री सेना ने अल जज़ीरा और दूसरे क्षेत्रों में ज़ायोनी आतंकवाद की कमर तोड़ दी है, और हम सीरिया में शांति चाहते हैं।क़तर यदि आतंकवाद की हिमायत छोड़ दे तो उसके साथ संबंध पहले की तरह जारी रह सकते हैं। मिस्री राष्ट्रपति ने कहा कि मिस्र ईरान के साथ तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है।