AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
गुरुवार

4 मई 2017

6:35:13 pm
827827

तेहरान में तीसवीं इंटरनेशनल पुस्तक प्रदर्शनी में अहलेबैत वर्ल्ड एसेंबली ने लिया तीन स्टॉलों के साथ हिस्सा।

पुस्तक प्रदर्शनी में जिसमें 2782 देशीय और विदेशी प्रकाशकों ने हिस्सा लिया है उनका नारा है “एक और किताब पढ़ें”

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: ईरान की राजधानी तेहरान में तीसवीं इंटरनेशनल पुस्तक प्रदर्शनी 3 मई को पार्लिमेंट के स्पीकर डॉक्टर अली लारीजानी और संस्कृति मंत्री सैयद रज़ा सालेही अमीरी की मौजूदगी में शुरू हुई इस पुस्तक प्रदर्शनी में जिसमें 2782 देशीय और विदेशी प्रकाशकों ने हिस्सा लिया है उनका नारा है “एक और किताब पढ़ें” अहलेबैत वर्ल्ड एसेम्बली ने इस इंटरनेशनल पुस्तक प्रदर्शनी में पिछले सालों की तरह इस साल भी तीन स्टॉलों के साथ हिस्सा लिया है अहलेबैत वर्ल्ड एसेम्बली ने अपने स्टालों में अहलेबैत अलैहिस्सलाम की तालीमात पर आधारित प्रकाशित सामग्री को प्रस्तुत किया है।
ज्ञात रहे कि अहलेबैत वर्ल्ड एसेंबली और उस से जुड़े हुई  दुनिया की दूसरी संस्थाओं के द्वारा अब तक 1800 विषयों पर आधारित विश्व की 55 भाषाओं में किताबें छापी जा चुकी हैं।