अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: इस्लामी देशों में सक्रिय सऊदी अरब से जुड़े वहाबी आतंकवादी संगठन आईएस ने मिस्र के 5 जवानों के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार आईएस से सम्बंधित वहाबी आतंकवादी समूह अंसारे बैतुल मुक़द्दस ने मिस्र के 5 जवानों को जासूसी के आरोप में मार डाला है।
आईएस आतंकियों ने मिस्री जवानों के सिर में गोली मार कर क्रूर तरीक़े से उनकी हत्या की। वहाबी आतंकवादी गुट अंसार बैतुल मुक़द्दस इस्राईल के साथ लड़ने के बजाए मिस्र की सेना से लड़ रहे है वहाबी आतंकवादियों की असली पहचान ही यही है कि वह इस्राइल के बजाये इस्लामी देशों में अशांति फैलाते रहे हैं।