AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
शनिवार

7 जनवरी 2017

12:17:59 pm
803303

अहलेबैत (अ) वर्ल्ड एसेम्बली के जनरल सेक्रेटरी:

शहीद निम्र का खून आले सऊद की बर्बादी का आरम्भ/ ख़ुदा की राह में शहादत उल्मा का सौभाग्य

राहे हक़ के शहीद, आयतुल्लाह शेख बाक़िर अलनिम्र की पहली बरसी के अवसर पर इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े में आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए अहलेबैत (अ) वर्ल्ड एसेम्बली के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि शेख निम्र ने मज़लूम जनता के अधिकारों की रक्षा की आवाज बुलंद की जिसे सहन करना आले सऊद की शक्ति से बाहर था इसलिए उन्हें तुरंत जेल में बंद कर दिया और आखिरकार शहीद कर दिया।

अहलेबैत (अ) न्यूज एजेंसी अबना: राहे हक़ के शहीद, आयतुल्लाह शेख बाक़िर अलनिम्र की पहली बरसी के अवसर पर इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े में आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए अहलेबैत (अ) वर्ल्ड एसेम्बली के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि शेख निम्र ने मज़लूम जनता के अधिकारों की रक्षा की आवाज बुलंद की जिसे सहन करना आले सऊद की शक्ति से बाहर था इसलिए उन्हें तुरंत जेल में बंद कर दिया और आखिरकार शहीद कर दिया।
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मोहम्मद हसन अख्तरी ने कहा: यह मस्जिदे कूफ़ा की मेहराब से अमीरुल मोमिनीन अली अलैहिस्सलाम और कर्बला के मैदान से इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की आवाज है कि शहादत हमारे लिए सआदत और सरबुलन्दी है अहलेबैत (अ) के अनुयायियों के लिए भी शहादत सआदत और सरबुलन्दी है और वह भी हमेशा जंग के मैदान में उपस्थित रहते हैं और उन्हें शहादत से किसी तरह का कोई डर नहीं लगता।
उन्होंने अहलेबैत अ के रौज़ों की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले फिदाकारियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इराक और सीरिया में इस्लामी मुक़द्देसात की रक्षा करने वाले महान मुजाहिद भी इस्लाम के दुश्मनों से संघर्षरत हैं जैसा कि सैयद हसन नस्रल्लाह ने कहा कि अहलेबैत (अ) के रौज़ों की रक्षा की राह में शहादत के प्रेमी, लेबनान के जवान एक दूसरे पर बढ़त लेते रहे हैं और जब उनसे कहा जाता है कि अपने माता पिता की खातिर न जाओ तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं यहाँ तक वे अपने माता-पिता को राज़ी कर रौज़ों की रक्षा के लिए रवाना हो जाते हैं।
अहलेबैत (अ) वर्ल्ड एसेम्बली के जनरल सेक्रेटरी ने इस बात की ओर इशारा करते हुए कि शहादत हमारे लिए बल्कि अहलेबैत (अ) के सभी चाहने वालों के लिए गर्व और इफ़्तिख़ार है उन्होंने कहा: हमारे उल्मा जुल्म और साम्राज्यवाद और इस्तेमार से युद्ध के मैदान में हमेशा पेशकदम रहे हैं और अपने खून को इस मुक़द्दस रास्ते में पेश करने से संकोच नहीं करते।
उन्होंने कहा इस समय इस्लामी दुनिया को बड़े षणयंत्रों और चुनौतियों का सामना है, इस समय पूरी दुनिया हज़रत मोहम्मद स. के इस्लाम को मिटाने पर एकजुट है अमरीका, इस्राइल और ब्रिटेन, मुसलमानों के बीच मतभेद फैलाने के लिए हर संभव कार्य को करने में लगे हैं ऐसे में मुसलमानों को भरपूर होशियारी रहना होगा।