24 दिसंबर 2024 - 14:38
  एफिल टॉवर में आग लगी, 1200 लोगों को बाहर निकाला गया

क्रिसमस की पूर्व संध्या होने की वजह से टॉवर पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। हालांकि, समय रहते सभी को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।

विश्व विख्यात पेरिस के एफिल टॉवर में आग लगने से हड़कंप मच गया, आनन-फानन में पूरे टॉवर को खाली करा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, आग टॉवर के लिफ्ट में लगी थी जिसके बाद पूरे टॉवर का खाली कराना पड़ा। टॉवर पर मौजूद पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थल से दूर ले जाया गया।

क्रिसमस की पूर्व संध्या होने की वजह से टॉवर पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। हालांकि, समय रहते सभी को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। वहीं, घटना के बाद एफिल टॉवर को बंद कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉवर की देखरेख करने वाली कंपनी SETE के प्रवक्ता के अनुसार अलार्म एक एलिवेटेड पावर रेल में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। इसी तरह की समस्या ऐतिहासिक भवन की दूसरी मंजिल और टॉप फ्लोर भी देखने को मिली। शॉर्ट सर्किट के बाद सुबह 10.50 बजे अलार्म बजने लगा। प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार हमने एफिल टॉवर को हमने खाली करा दिया है।