21 दिसंबर 2024 - 13:23
कजान हमलों के बदले के रूप मे यूक्रेन मे तबाही मचाएगा रूस

कजान पर यूक्रेनी हमले की तुलना साल 2001 में न्यूयॉर्क में हुए 9/11 के आतंकी हमले से की जा रही है।

रूस पर यूक्रेन ने एक बार फिर अमेरिका की मदद से घातक हमले करते हुए 9 /11 की याद दिला दी। रूस यूक्रेन की इस हरकत पर बेहद ग़ुस्से मे है । रूस के प्रमुख शहर कजान पर ताजा यूक्रेनी हमले के बाद अब व्लादिमीर पुतिन का अगला कदम क्या होगा, इस पर दुनिया भर की निगाहें लगी हैं। आशंका है रूस, यूक्रेन पर ओरेशनिक मिसाइल से हमले करते हुए कहर बरपा सकता है। 

कजान पर यूक्रेनी हमले की तुलना साल 2001 में न्यूयॉर्क में हुए 9/11 के आतंकी हमले से की जा रही है। यूक्रेनी सेना ने कजान की ऊंची इमारतों को निशाना बनाया है, जिसके बाद बिल्डिंग में विस्फोट के साथ भयंकर आग लग गई। चारों तरफ अफरातफरी मच गई, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

कजान शहर की मान्यता आर्थिक-व्यापारिक के साथ-साथ स्पोर्ट्स राजधानी के तौर भी पर विख्यात है। यहां प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होते रहे हैं। खेलों के आयोजन भी खूब होते हैं। पिछले अक्टूबर में कजान में ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन हुआ था।