अमेरिका और ब्रिटेन ने ज़ायोनी हितों की रक्षा के लीये एक बार फिर यमन पर बर्बर हमले किए। अल-मसीरा ने अपने रिपोर्ट मे कहा है कि अमेरिकी और ब्रिटिश विमानों ने एक बार फिर यमन के शहरी इलाकों को निशाना बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के हुदैदह प्रांत पर हवाई हमला किया गया है।
अमेरिकी और ब्रिटिश विमानों ने लाल सागर के तटीय प्रांत हुदैदह के अल-तहिता क्षेत्र पर भी बेरहमी से बमबारी की।
गौरतलब है कि ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ यमन के सशस्त्र बलों के अभियान की शुरुआत के बाद से, अमेरिकी और ब्रिटिश अतिक्रमणकारी गठबंधन ने इस देश के खिलाफ अपने हमले तेज़ कर दिए हैं।