6 दिसंबर 2024 - 13:02
ब्रिटेन मे इस्लामोफोबिया के बीच इस्लाम का बोलबाला, मोहम्मद सबसे लोकप्रिय नाम

मोहम्मद और मुहम्मद नाम की अलग-अलग स्पेलिंग भी इंग्लैंड और वेल्स की टॉप 100 की लिस्ट में शामिल हैं, दरअसल ONS हर स्पेलिंग को एक अलग नाम मानता है और यही वजह है कि पिछले कई सालों में मोहम्मद नाम की कई अलग-अलग स्पेलिंग लोकप्रिय हुई हैं।

यूरोप और विशेष कर ब्रिटेन मे इसलामोफोबिया के बीच इस्लाम सबसे लोकप्रिय धर्मों मे से एक है और नवजात बच्चों के नाम के मामले मे तो इसने सबको पछाड़ दिया है। ब्रिटेन मे साल 2023 में बच्चों और बच्चियों के लिए पॉपुलर नामों की लिस्ट जारी कर दी गई है। ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल लड़कों के लिए सबसे प्रसिद्ध नाम मोहम्मद रहा है। 

ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शाही नाम जैसे एलिजाबेथ और चार्ल्स कम लोकप्रिय हो गए हैं, वहीं  पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा का नाम सबसे लोकप्रिय नामों की लिस्ट में टॉप पर है। 

इसके अलावा मोहम्मद और मुहम्मद नाम की अलग-अलग स्पेलिंग भी इंग्लैंड और वेल्स की टॉप 100 की लिस्ट में शामिल हैं, दरअसल ONS हर स्पेलिंग को एक अलग नाम मानता है और यही वजह है कि पिछले कई सालों में मोहम्मद नाम की कई अलग-अलग स्पेलिंग लोकप्रिय हुई हैं।