AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

24 सितंबर 2023

6:13:43 pm
1395582

तुर्किये ने की पवित्र क़ुरआन के अनादर की आलोचना।

तुर्किये ने बयान जारी करके पवित्र क़ुरआन के अनादर की फिर आलोचना की है।

तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके हालैण्ड में पवित्र क़ुरआन के किये जाने वाले अनादर की निंदा की है। 

इस बयान में कहा गया है कि हालैण्ड में तुर्किये के दूतावास के बाहर किये जाने वाले पवित्र क़ुरआन के अनादर की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।  इस बयान के अनुसार इस जघन्य अपराध के विरुद्ध कड़ाई से निबटा जाएगा। 

तुर्किये के विदेश मंत्रालय के बयान में आया है कि जिन देशों में पवित्र क़ुरआन का अनादर किया जा रहा है उन देशों की ओर से इस घृणित काम के करने वालों के विरुद्ध कोई उचित कार्यवाही होनी चाहिए।  हालैण्ड को आगे इस काम को रुकवाने के लिए प्रयास करने होंगे।

हालिया कुछ महीनों के दौरान कुछ यूरोपीय देशों पवित्र क़ुरआन के अनादर की घटनाए लगातार घट रही हैं।  इस घृणित घटना पर मुसलमान देशों और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों की ओर से प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। 

यूरोप में इस समय इस्लाम और उसके प्रतीको का लगातार अपमान किया जा रहा है।  इस बारे में यूरोपीय देशों की आलोचना और भर्त्सना केवल दिखावे की है जो मौखिक होती है।  विडंबना तो यह है कि इस जघन्य अपराध को कुछ यूरोपीय देश अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़ रहे हैं।  अब यही विषय इस घिनावने काम को करने का लाइसेंस सा बन चुका है।