23 सितंबर 2023 - 08:15
इस्राईल का ग़ज़्ज़ा पर फिर हमला, 22 फिलिस्तीनी घायल

ग़ज़्ज़ा की घेराबंदी और फिलिस्तीनी लोगों और मुसलमानों के पवित्र स्थलों के खिलाफ ज़ायोनी शासन द्वारा किए गए अपराधों के खिलाफ फिलिस्तीनियों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन लगातार सातवें सप्ताह भी जारी है।


फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सेना के बर्बरता के हवाले से खबर देते हुए कहा कि पूर्वी ग़ज़्ज़ा में इस्राईली सैनिकों के हमलों में कई फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पूर्वी ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमले में 22 फिलिस्तीनी घायल हो गए। इस हमले में ज़ायोनी सैनिकों ने पूर्वी ग़ज़्ज़ा में रंगभेदी दीवार के पास एकत्र फ़िलिस्तीनियों पर गैस बम और आंसू गैस से हमला किया। इस हमले में पैर में गोली लगने से एक फिलिस्तीनी बच्चा भी घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ग़ज़्ज़ा की घेराबंदी और फिलिस्तीनी लोगों और मुसलमानों के पवित्र स्थलों के खिलाफ ज़ायोनी शासन द्वारा किए गए अपराधों के खिलाफ फिलिस्तीनियों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन लगातार सातवें सप्ताह भी जारी है।