AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

22 सितंबर 2023

8:34:49 am
1394983

ईरान और इराक के बीच अपराधियों के प्रत्यर्पण को लेकर समझौता

ईरान की न्यायपालिका के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रभारी काजिम गरीबाबादी ने इराक के अटॉर्नी जनरल और न्याय मंत्री से भी मुलाकात और चर्चा की।


ईरान और इराक ने आतंकवाद और अपराध की रोकथाम के लिए ठोस क़दम उठाते हुए एक अहम् समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

आतंकवाद की रोकथाम के लिए बगदाद में आयोजित ईरान-इराक संयुक्त न्यायिक समिति की पहली बैठक में ईरानी न्यायपालिका के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रमुख काज़िम ग़रीबाबादी और इराक की सर्वोच्च न्यायिक परिषद के प्रमुख लैस जबर हमज़ा के नेतृत्व में हुई। दोनों देशों ने आतंकवादी समूहों से निपटने के क्षेत्र में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।

ईरान और इराक के न्यायिक विभाग के इन अधिकारियों ने पाखंडी तत्वों, दाएश, तकफ़ीरी समूहों, कोमला, पेजक, खबात सहित कई आतंकवादी समूहों के अपराधों और आम लोगों के खिलाफ उनकी आतंकवादी गतिविधियों की निंदा करते हुए न्याय प्रणालियों के गंभीर और मजबूत दृढ़ संकल्प के माध्यम से दोनों देशों में पायी जाने वाली आपराधिक गतिविधियों से लड़ने की ज़रूरत पर बल दिया।

ईरान की न्यायपालिका के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रभारी काजिम गरीबाबादी ने इराक के अटॉर्नी जनरल और न्याय मंत्री से भी मुलाकात और चर्चा की।