AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

19 सितंबर 2023

5:25:37 pm
1394561

ईरान के राष्ट्रपति अपनी महत्वपूर्ण यात्रा पर न्यूयार्क पहुँचे।

ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद मोहम्मद इब्राहीम रईसी कल दूसरी बार संयुक्त राष्ट्र की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए न्यूयार्क पहुंचे हैं।

राष्ट्रपति न्यूयार्क में महासभा के वार्षिक अधिवेशन में भाषण देंगे और दूसरे देशों के नेताओं से मुलाकात करें। इसी प्रकार राष्ट्रपति एक प्रेस कांफ्रेन्स भी करेंगे जिसमें पत्रकारों के सवालों के जवाब देंगे और ईरान के दृष्टिकोणों को बयान करेंगे।

पिछले वर्ष भी राष्ट्रपति राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए न्यूयार्क गये थे और पिछले वर्ष राष्ट्रपति ने महासभा में अपने भाषण के दौरान अमेरिकी अपराधों की ओर संकेत किया था और राष्ट्रपति ने कहा था कि अमेरिका आतंकवादी गुट दाइश का समर्थन कर रहा है।

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने अपने भाषण के दौरान जनरल कासिम सुलैमानी की तस्वीर उठाकर कहा कि इन्हें डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश से शहीद किया गया और उसके बाद कुछ क्षणों तक खामोश रहे। राष्ट्रपति रईसी ने इसी प्रकार परमाणु समझौते की ओर संकेत किया और समस्त पक्षों से इस पर अमल करने और राष्ट्रसंघ के प्रस्ताव के प्रति कटिबद्ध रहने की मांग की।

राष्ट्रपति ने इसी प्रकार कहा था कि उनकी सरकार दुनिया के समस्त देशों विशेषकर पड़ोसी देशों के साथ प्रभावी लेनदेन और सहयोग की इच्छुक है। राष्ट्रसंघ की महासभा में समस्त सदस्य देशों को अपना पक्ष रखने का समान अधिकार प्राप्त है। इस दृष्टि से राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी की न्यूयार्क यात्रा की विभिन्न पहलुओं से समीक्षा की जानी चाहिये क्योंकि अंतरराष्ट्रीय परिवर्तनों के संबंध में ईरान के दृष्टिकोणों को बयान करने का सुनहरा अवसर है और दुनिया के बहुत से देशों के नेता इस अवसर पर द्विपक्षीय मुलाकात भी करते हैं।

राष्ट्रसंघ और राष्ट्रसंघ की महासभा विभिन्न देशों को दृष्टिकोणों को बयान करने का बेहतरीन मंच है। राष्ट्रपति ने भी कहा है कि राष्ट्रसंघ की महासभा में उनकी उपस्थिति ईरान के दृष्टिकोणों को बयान करने का बेहतरीन व महत्वपूर्ण अवसर है।

इस वर्ष राष्ट्रसंघ की महासभा का वार्षिक अधिवेशन ऐसी स्थिति में आयोजित हो रहा है जब ईरान शंघाई और ब्रिक्स संगठन का सदस्य देश बन चुका है। इसी प्रकार पड़ोसी देशों के साथ ईरान के संबंध पहले से अधिक घनिष्ठ हो गये हैं। सऊदी अरब के साथ ईरान के संबंधों को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा सकता है।

इसी प्रकार तेहरान के खिलाफ प्रतिबंधों को समाप्त कराने के लिए ईरान और अमेरिका के मध्य परोक्ष वार्ता प्रक्रिया जारी है। इसी संबंध में ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी चाफी ने कहा है कि राष्ट्रसंघ की महासभा की बैठक से इतर प्रतिबंधों को समाप्त कराने के संबंध में वार्ता भी हो सकती है। कुल मिलाकर राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में राष्ट्रपति का भाग लेना और ईरान के दृष्टिकोणों को बयान करने का बेहतरीन अवसर है।