AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

16 सितंबर 2023

4:46:11 pm
1393925

ईरान, कुर्दिस्तान में 12 आतंकवादियों की गिरफ़्तारी।

ईरान के पश्चिम में स्थित कुर्दिस्तान प्रांत में ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी के एक कमांडर के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इस प्रांत में 12 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है, जो एक बड़ा आतंकवादी हमला करने की साज़िश रच रहे थे।

कुर्दिस्तान में आईआरजीसी के कमांडर अमानुल्लाह गोश्तासेबी ने तस्नीम न्यूज़ एजेंसी के साथ बात करते हुए कहाः शनिवार की सुबह मरीवान शहर में आतंकवादी गुट से जुड़े दो लोगों की पहचान की गई और बाद में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया।

गोश्तासेबी ने बताया कि आईआरजीसी की ख़ुफ़िया यूनिट की सूचना पर सनंदज इलाक़े में 7 आतंकवादियों को धर दबोचा गया।

आईआरजीसी के कमांडर का यह भी कहना था कि दीवानदर्रे में इस्लामी क्रांति के तीन विरोधियों को गिरफ़्तार किया गया है।

शनिवार को कुर्दिस्तान में ईरान की ख़ुफ़िया एजेंसियों की सूचना पर सुरक्षा बलों ने कुल मिलाकर 12 आतंकवादियों या आतंकवादी गुटों से जुड़े तत्वों को गिरफ़्तार किया है।