AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

13 सितंबर 2023

4:27:47 pm
1393393

डेनियल का तूफ़ान इसराइल की ओर मुड़ सकता है।

ज़ायोनी सरकार के चैनल-12 ने दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में तूफानी बारिश और धूल भरी लहरों की चेतावनी देते हुए तूफान डेनियल के क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों तक पहुँचने के ख़तरे की चेतावनी दी है।

फ़ार्स न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ायोनी सरकार के चैनल-12 सहित ज़ायोनी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डेनियल तूफ़ान लीबिया के बाद बुधवार 13 सितम्बर को क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों तक पहुँच सकता है।

राशा टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल 12 ने बताया कि तूफान कब्जे वाले इलाकों तक पहुंच सकता है, जबकि इजरायल के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है और बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

इस संबंध में ज़ायोनी सरकार के मौसम विभाग ने कुछ ऊंचाइयों और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कहा कि मंगलवार को धूल की लहरों ने क्षेत्र को प्रभावित किया था, जिससे अस्थिर वातावरण पैदा हो गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले घंटों में धूल का स्तर बढ़ने की आशंका है.

कई दिनों से विनाशकारी तूफान डेनियल से जूझ रहे लीबिया को काफी नुकसान हुआ है, खासकर डर्ना शहर में। चक्रवात के कारण लीबिया में हजारों लोगों की मौत हो गई और नागरिक सुविधाएं तथा बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया।