AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

10 सितंबर 2023

4:02:44 pm
1392602

आयतुल्लाह ख़ामनेई ईरान को बना देंगे पश्चिम एशिया की सबसे बड़ी ताक़त।

एक अमेरिकी पत्रिका फारेन अफेयर्ज़ ने लिखा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह ख़ामनेई पश्चिम एशिया को ऐसा क्षेत्र बना देंगे जिसमें ईरान सबसे बड़ी ताक़त होगा।

एक अमेरिकी पत्रिका फारेन अफेयर्ज़ ने लिखा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह ख़ामनेई पश्चिम एशिया को ऐसा क्षेत्र बना देंगे जिसमें ईरान सबसे बड़ी ताक़त होगा।

इस पत्रिका ने अपने लेख में बल देकर लिखा है कि ईरान ने बहुत अच्छी तरह और कामयाबी के साथ पश्चिम के प्रतिबंधों का मुकाबला किया है। इसी प्रकार फारेन अफेयर्ज़ ने लिखा है कि अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद थी कि ईरान पर आर्थिक और कूटनयिक दबाव के परिणाम में यह देश अपने परमाणु कार्यक्रमों को बंद कर देगा परंतु पश्चिम ने अपने आंकलन में गलती की।

फारेन अफेयर्ज़ ने लिखा है कि ईरान, रूस और चीन का एक दूसरे से सहयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका को अलग- थलग करने की दिशा में एक कदम है। अमेरिकी पत्रिका फारेन अफेयर्ज़ के लेख में इसी प्रकार तेहरान, बीजींग और मॉस्को के मध्य होने वाली सहकारिता की ओर संकेत किया गया है और साथ ही लिखा गया है कि ईरान और चीन ने वर्ष 2021 में समस्त आर्थिक क्षेत्रों में 25 वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

इस अमेरिकी पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 के आरंभिक 10 महीनों में ईरान को रूसी निर्यात में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई और दोनों देशों ने ईरानी गैस के संबंध में 40 अरब डॉलर का पूंजीनिवेश करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इसी प्रकार अमेरिकी पत्रिका में आया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान के साथ सहकारिता की सतह में वृद्धि हो गयी है और अभी हाल ही में ब्रिक्स में ईरान की सदस्यता से इस बात की पुष्टि होती है।