AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

9 सितंबर 2023

6:00:04 pm
1392416

अरबईन माॅर्च के आयोजन के लिए इराक़ी जनता की सराहना।

अरबईन के यात्रियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के कारण तेहरान के इमामे जुमा ने इराक़ की जनता और वहां की सरकार की सराहना की है।

अरबईन के यात्रियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के कारण तेहरान के इमामे जुमा ने इराक़ की जनता और वहां की सरकार की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुकिब या सबीलें लगाईं और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की ज़्यारत करने वालों की हर प्रकार से सेवा की वे वास्तव में सराहना और प्रशंसा के पात्र हैं।

इसी के साथ हुज्जतुल इस्लाम तोराबी फ़र्द ने इराक़ और ईरान के उन अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने अरबईन की रैली को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में भाग लिया।  सैयद मुहम्मद हसन तोराबी फ़र्द ने जुमे की नमाज़ के ख़ुत्बे में कहा कि करबला वाक में चालीस लाख से अधिक ईरानी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

उल्लेखनीय हैं कि इराक़ में 6 सितंबर 2023 को पैग़म्बरे इस्लाम (स) के नवासे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम मनाया गया जिसको अरबईन भी कहा जाता है।  इस दौरान इराक़ की प्राचीन परंपरा के अनुसार लोग विभिन्न शहरों से पैदल, पवित्र नगर करबला जाते हैं।  अधिकांश लोग पवित्र नगर नजफ़ से पैदल करबला की यात्रा पर जाते हैं जिसकी दूरी लगभग 80 किलोमीटर है।  80 किलोमीटर के इस रास्ते में श्रद्धालुओं की हर प्रकार से सेवा की जाती है। 

इस साल अरबईल की रैली में कम से कम दो करोड़ चौबीस लाख लोगों ने भाग लिया जिनमें विश्व के बहुत से देशों के लोग शामिल थे।  विशेष बात यह है कि अरबईन की रैली में हिस्सा लेने वाले केवल शिया मुसलमान ही नहीं थे बल्कि सुन्नी मुसलमानों सहित कई धर्मों के मानने वालों ने इसमें स्वेच्छा से भाग लिया।