AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

7 सितंबर 2023

6:19:52 pm
1391959

रूसी राष्ट्रपति पुतीन G20 सम्मेलन को संबोधित नहीं करेंगे।

भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। राजधानी दिल्ली को मेहमानों के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच रूसी राष्ट्रपति पुतीन बार-बार भारतीय प्रधानमंत्री को झटके दे रहे हैं।

  प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में जहां पहले से ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के शामिल न होने की पुष्टि हो चुकी है वहीं अब उनके वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए इस सम्मेलन को संबोधित किए जाने की योजना नहीं रद्द हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, क्योंकि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जी-20 सम्मेलन में मौजूद रहेंगे इसलिए पुतीन अब वीडियो के ज़रिए भी इस सम्मेलन को संबोधित नहीं करेंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या रूसी राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों के लिए एक अलग वीडियो संदेश भेजने की योजना बना रहे हैं , उन्होंने कहा , “नहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधन की कोई योजना नहीं है। वहीं इससे पहले पेसकोव ने कहा था कि पुतीन अपने व्यस्त एवं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के मद्देनज़र नौ और 10 सितम्बर को भारत में होने वाले जी20 सम्मेलन शामिल नहीं होंगे और उनका मुख्य फोकस यूक्रेन में एक 'विशेष सैन्य अभियान' पर है।