AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

30 अगस्त 2023

7:39:33 am
1390015

अफ्रीका में एक और तख्तापलट, नाइजर के बाद इस बार गैबॉन में सैन्य शासन

गैबॉन की सेना ने टीवी पर ऐलान किया कि हाल में हुए चुनाव के नतीजों को रद्द किया जाता है। गैबॉन के राष्ट्रपति अली बांगो के तीसरी बार चुनाव जीतने के तुरंत बाद सेना ने तख़्तापलट का दावा किया।


नाइजर के बाद एक बार फिर अफ्रीका से तख्तापलट की खबर आ रही है। इस बार तख्तापलट का मामला गैबॉन में हुआ है।

अफ्रीकी देश गैबॉन में चुनाव नतीजों के बाद सेना ने तख्तापलट कर दिया है। वहां के राष्ट्रपति को पद से हटा दिया गया है। मध्य अफ्रीकी देश गैबॉन में सेना ने तख्तापलट का दावा किया है।

 गैबॉन की सेना ने चुनाव नतीजों के बाद नेशनल टेलीविज़न पर तख़्तापलट की घोषणा की। गैबॉन की सेना ने टीवी पर ऐलान किया कि हाल में हुए चुनाव के नतीजों को रद्द किया जाता है। गैबॉन के राष्ट्रपति अली बांगो के तीसरी बार चुनाव जीतने के तुरंत बाद सेना ने तख़्तापलट का दावा किया। हाल ही में अफ्रीकी देश नाइजर में सैन्य तख्तापलट हुआ था।