मिडिल ईस्ट के दो अहम् इस्लामिक देश ईरान और इराक में ऐतिहासिक डील हुई है। ईरान ने बताया है कि कुर्द विद्रोहियों को निरस्त्र करने और पुनर्वास के लिए इराक के साथ समझौते पर हमारी सहमति बनी है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा है कि सरकार ने 19 सितंबर तक उत्तरी इराक के कुर्द क्षेत्र में आतंकवादी और अलगाववादी ग्रुप्स को निरस्त्र करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।
नासिर कनआनी ने कहा है कि इराक अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में कुर्द विद्रोही समूहों की ओर से चलाए जा रहे ठिकानों को बंद करने पर सहमत हो गया है। कनआनी ने बताया है कि अब इस इलाक़े में मौजूद अलगाववादी दलों के सदस्यों को अन्य शिविरों में भेजा जाएगा। हालांकि शिवर की जगहों के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। कनआनी ने साफ किया है कि 19 सितंबर के बाद कोई समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।
बताते चलें कि ईरान लंबे समय से कुर्द समूहों की गतिविधियों पर चिंता जाहिर करता रहा है। अलगाववादी कुछ कुर्द ग्रुप्स ईरान के उत्तर-पश्चिमी कुर्दिस्तान प्रांत को अलग करने का आह्वान करते हैं, जो इराक की सीमा से लगता है। कुर्द आबादी पश्चिमी ईरान, उत्तरी इराक, उत्तरपूर्वी सीरिया और दक्षिणपूर्वी तुर्की के बड़े पैमाने पर पहाड़ी क्षेत्रों में रहती है।