AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

28 अगस्त 2023

8:17:31 am
1389523

अंजुमन शबीरिया के तत्वावधान में हर साल आसेफ़ी इमामबाड़े से बहत्तर ताबूतों का जुलूस निकाला जाता है, जिसमें लखनऊ के अलावा आसपास और दूर-दराज के इलाकों से भी अज़ादार शामिल होते हैं।


10 सफर अल-मुजफ्फर को इमाम हुसैन (अ.स.) की छोटी बेटी जनाबे सकीना की शहादत के मौके पर कर्बला के 72 शहीदों के ताबूत आसेफ़ी इमाम बाड़े बरामद किए जाएंगे। जुलूस से पहले एक मजलिस होगी, जिसे मौलाना तकी रजा साहब संबोधित करेंगे।

मजलिस के बाद कर्बला के सभी शहीदों के ताबूत निकाले जाएंगे।ताबूत के साथ कर्बला के शहीदों का संक्षिप्त परिचय और शहादत का संक्षिप्त इतिहास शायरे अहले-बैत कैसर जौनपुरी द्वारा सुनाया जाएगा। बहत्तर ताबूत के जुलूस में शबीहे ज़ुल-जनाह इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम, हज़रत अब्बास अलमदार अलैहिस्सलाम का अलम और हज़रत अली असग़र के झूले की ज़ियारत भी कराई जाएगी।

अंजुमन शबीरिया के तत्वावधान में हर साल आसेफ़ी इमामबाड़े से बहत्तर ताबूतों का जुलूस निकाला जाता है, जिसमें लखनऊ के अलावा आसपास और दूर-दराज के इलाकों से भी अज़ादार शामिल होते हैं। हर साल इस जुलूस की शान बढ़ती जा रही है। बड़े इमामबाड़े में ऐसी सभाएं और जुलूस होना बहुत जरूरी है ताकि सरकार और प्रशासन इमामबाड़े को सिर्फ पर्यटन के लिए समर्पित न कर दे।