AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

24 अगस्त 2023

10:14:35 am
1388930

ईरान और सऊदी अरब समेत छह देशों की ब्रिक्स में एंट्री

मीडिया ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमने ब्रिक्स के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुझे विश्वास है कि हम समूह के नए सदस्य देशों के साथ काम करके ब्रिक्स को नई गतिशीलता दे पाएंगे।


दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने गुरुवार को ब्रिक्स में छह नए देशों को शामिल करने का एलान किया। जिन नए देशों को शामिल किया जाएगा उनमें मिस्र सऊदी अरब यूएई इथियोपिया अर्जेंटीना और ईरान शामिल हैं। ये सभी जनवरी 2024 से आधिकारिक सदस्य होंगे। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि इस विस्तार ने एकता और सहयोग के लिए ब्रिक्स के दृढ़ संकल्प को प्रतिबिंबित किया है।

समूह के नेताओं द्वारा मीडिया ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमने ब्रिक्स के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुझे विश्वास है कि हम समूह के नए सदस्य देशों के साथ काम करके ब्रिक्स को नई गतिशीलता दे पाएंगे।